Agra, Uttar Pradesh, India. जयपुर हाउस के निवासियों को उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा मकान ध्वस्तीकरण के नोटिस दिए जा रहे हैं। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने उपाध्यक्ष को वार्ता की। कहा कि 15 साल से पुराने आवासों पर ध्वस्तीकरण की कोई भी कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए।
जयपुर हाउस में वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द शर्मा गुड्डू के आवास पर जयपुर हाउस के लोगों ने मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय से भेंट की। उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराया। मंत्री ने निर्देश दिया कि जो भवन 15 साल से पहले बने हैं और जिन्हें नोटिस दिये गये हैं, उन पर तत्कालीन अधिकारी की जबावदेही सुनिश्चित करें। उच्च शिक्षा मंत्री ने उपाध्यक्ष को यह भी कहा कि आगामी शनिवार को आगरा आगमन पर इस विषय पर सर्किट हाउस पर चर्चा की जायेगी।
जयपुर हाउस के प्रतिनिधिमण्डल में विजय गोयल, पार्षद मुकुल गर्ग, अरविन्द शर्मा (गुडडू भाई), डॉ. अलौकिक उपाध्याय, छीतरमल, ओ0एस0 गर्ग, नवीन गौतम आदि उपस्थित रहे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025