BJP leader

आगरा विकास प्राधिकरण पर आज चढ़ाई, फोन करके बुलाए जा रहे भाजपाई

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar pardesh, India. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के कार्यों को लेकर नाराजगी है। एडीए बोर्ड सदस्य शिवशंकर शर्मा और नागेन्द्र प्रसाद दुबे (गामा) को उपाध्यक्ष कुछ नहीं समझते है। इसके विरोध में उपाध्यक्ष कार्यालय में ही धरना दे चुके हैं। इसे देखते हुए दोनों सदस्यों के आह्वान पर भाजपा आज एडीए पर चढ़ाई करने जा रहा है। समस्या समाधान के लिए आम जनता बुलाई गई है। इसके साथ ही भाजपा नेताओं को फोन करके बुलाया जा रहा है। सुधीर गोयल ने अपने फेसबुक पेज पर 23 नवम्बर, 2020 की पूरी कहानी लिखी है।

आगे बढ़ने से पहले जानते हैं कि सुधीर गोयल ने अपने फेसबुक पेज पर क्या लिखा है- आगरा विकास प्राधिकरण जयपुर हाउस आगरा में आगरा विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री शिव शंकर शर्मा व नगेंद्र प्रसाद दुबे गामा जनता की शिकायतों को लेकर उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह कुशवाह से मिलने गए। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने पर सदस्यगणों ने उपाध्यक्ष से सवाल जवाब किए। इसको लेकर वह उखड़ गए। माननीय सदस्यों को उपाध्यक्ष ने कार्यालय से बाहर जाने को कह दिया। इसको लेकर सदस्यगणों ने उपाध्यक्ष से तीखी आपत्ति जाहिर की और साथ ही सख्त लहजे में चेतावनी दी कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने वाले अधिकारियों को ठीक करने का काम भारतीय जनता पार्टी व शासन द्वारा नामित सदस्यगण शिव शंकर शर्मा जी व नगेंद्र प्रसाद दुबे गामा जी द्वारा किया जाएगा। साथ ही यह भी अवगत कराया एसएस कान्वेंट स्कूल कमलानगर, आगरा पर सीलिंग के आदेश जारी किए जा चुके हैं, परंतु सीलिंग नहीं की गई। ऐसे कई प्रकरण है जिसमें प्राधिकरण द्वारा पहले सीलिंग और ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए जाते हैं पर उन पर अमल नहीं किया जाता, क्योंकि अधिकारियों की जेब गर्म होती है। इस कारण उसको अमल में नहीं लाया जाता।

ऐसे कई प्रकरण हैं जिस पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व उनके मातहतो द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। ऐसी पैंतीस समस्याओं को लेकर एक मांग दिनांक 23 नवंबर 2020 को उपाध्यक्ष को दिया था, जिस पर उपाध्यक्ष ने कार्रवाई हेतु आज सुबह 11:00 बजे लघु सभागार में एक बैठक बुलाई थी। बैठक बुलाए जाने के बाद उपाध्यक्ष स्वयं लगभग 12:15 पर कार्यालय उपस्थित हुए। इस पर सदस्यों ने आपत्ति जाहिर की। यह माननीय सदस्यों का अपमान है कि जब 11:00 बजे मीटिंग आहूत तो उपाध्यक्ष लेट क्यों आए। इसकी वजह से उनके मातहत  भी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न कर जनता को कष्ट दे रहे हैं  व ठगने का काम कर रहे हैं जिससे योगी जी के शासन व भाजपा की छवि धूमिल हो रही है।

आगरा में वक़्फ़ संपत्तियों पर हो रहे अवैध निर्माण के रोक हेतु शासन द्वारा शासनादेश का नियमों का पालन किया जाना चाहिए परंतु आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व मातहत अधिकारियों द्वारा वक्फ की संपत्तियों पर धड़ल्ले से पैसा लेकर अवैध निर्माण किए जा रहे हैं, उन पर कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की जा रही है। इस संदर्भ में उपाध्यक्ष से कई बार शिकायत की गई परंतु वक़्फ़ की संपत्तियों पर अवैध निर्माण नहीं रुक पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में आगरा विकास प्राधिकरण, नोएडा विकास प्राधिकरण 400 करोड़ का कर्जा कैसे निपटाया जाएगा, यह समझ नहीं आ रहा ।

तीसरा बिंदु मुख्य था कि सितंबर 2020 में आगरा विकास प्राधिकरण में प्रवर्तन विभाग में तैनात जेई और एई शासनादेश के अनुसार 6 महीने से ज्यादा नहीं रह सकते परंतु वर्तमान में तैनात और जेई व एई का कार्यकाल 3 वर्ष या उससे अधिक हो चुका है। इस विषय पर भी उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस संदर्भ में बात करने पर उपाध्यक्ष बार-बार उखड़ जाते हैं और कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे मोदी जी वह योगी जी के शासन के अनुरूप शासन नहीं चला पा रहे हैं। आगरा की जनता को आगरा विकास प्राधिकरण के द्वारा घोर लापरवाही का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है आगामी सोमवार तक उनके द्वारा दिए गए शिकायती पत्रों पर नहीं कार्रवाई की जाती है। शासन में उपाध्यक्ष व उनके मातहतों की शिकायत की जाएगी वह कार्रवाई भी सुनिश्चित कराई जाएगी ।

एक शिकायतकर्ता सुधीर गोयल ने बताया कि जिस जेई के कार्यकाल में अवैध निर्माण पर सीलिंग/ ध्वस्तीकरण के आदेश पारित होने के बाद भी प्राधिकरण द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने के कारण उससे होने वाली शमन शुल्क हानि की पूरी वसूली वहां के जेई व एई से सुनिश्चित की जाए।

शिवशंकर शर्मा ने बताया कि आगामी सोमवार तक यदि उपाध्यक्ष एडीए द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित नही की जाएगी तो पूरे प्रकरण से जिलाधिकारी आगरा महोदय को अवगत कराकर प्राधिकरण में हो रहे जनता के उत्पीड़न की गहनता से जांच करवाकर भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही कराई जाएगी। इस पूरे प्रकरण से जल्द ही सदस्यगण मुख्यमंत्री योगी महाराज को अवगत कराकर आगरा विकास प्राधिकरण में हो रहे घोटाले एवं जनता का उत्पीड़न करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों की जांच व कार्यवाही के लिए भी मिलने जाएंगे। आज के इस कार्यक्रम में सुधीर गोयल, राजेश कठेरिया पूर्व पार्षद, दीप्ति गर्ग, महेंद्र गुप्ता,राम कुमार जादौन मंडल अध्यक्ष कैलाश व उनकी पूरी टीम,  वरुण पाराशर, दीपक पुंडीर, सूरज शर्मा आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आज समाधान शिविर

भाजपा सरकार द्वारा नामित सदस्यों द्वारा 17 दिसंबर ( आज) को सुबह 10-30 बजे से आगरा की जनता के लिए प्राधिकरण से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए एक कैम्प लगाया जाएगा।  शिविर में शिवशंकर शर्मा,विजय दत्त पालीवाल, नगेन्द्र प्रसाद गामा दुबे जन समस्याओं का अधिकारियों द्वारा हल कराएंगे। भाजपा नेताओं ने जन समस्याओं के निराकरण के लिए एक अच्छी पहल की शुरुआत की है। इससे जनता को आसानी रहेगी और उनके काम के लिए एक नेतृत्व मिलेगा। शिविर में उनके सहयोग के लिए राजकुमार पथिक, सुधीर गोयल,राजेश कठेरिया,रामकुमार जादौन,वरुण पाराशर, सूरज शर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।  यह जानकारी राजकुमार पथिक और सुधीर गोयल ने दी।