नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को एक गैंगस्टर से बातचीत का आडियो क्लिप सामने आने के बाद आज दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। बालियान पर आरोप है कि वे गैंगस्टर से मिलकर व्यापारियों से जबरन वसूली की कोशिशों में लगे थे।
जिस गैंगस्टर से विधायक बालियान की बातचीत का आडियो क्लिप सामने आया है, उसका नाम कपिल सांगवान बताया जा रहा है। कथित आडियो क्लिप में विधायक बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान व्यापारियों से वसूली के बारे में बातचीत करते सुने जा सकते हैं।
इधर आम आदमी पार्टी ने विधायक बालियान की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा है कि कथित आडियो क्लिप फर्जी है। आप के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने की वजह से ये मामला बनाया गया है।
बता दें कि बीते कल यह आडियो क्लिप सामने आने के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को यह कहते हुए घेरा था कि क्या वे अपने इस विधायक से इस्तीफा लेंगे। भाजपा ने बालियान के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Protyze Launches Hydra Clear Whey Protein: India’s First Protein-Electrolyte Functional Protein Drink - July 1, 2025
- Doctor’s Day Message From Artemis Hospital Ignites National Dialogue on Compassion, Reform, and Innovation in Healthcare - July 1, 2025
- 10 Visionary Doctors Redefining the Future of Healthcare - July 1, 2025