AAP ने दिल्‍ली में किया ट्रांसजेंडर विंग का गठन, बॉबी किन्नर को सौंपी कमान – Up18 News

AAP ने दिल्‍ली में किया ट्रांसजेंडर विंग का गठन, बॉबी किन्नर को सौंपी कमान

POLITICS

 

आम आदमी पार्टी AAP ने अब दिल्ली यूनिट में थर्ड जेंडर विंग बनाया है। इसकी कमान सुल्तानपुरी से एमसीडी की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बॉबी किन्नर को सौंपी गई है। AAP का कहना है कि शहर में किसी भी बड़ी पार्टी का थर्ड जेंडर समुदाय के लिए स्पेशल विंग नहीं है। बॉबी ने पिछले साल हुए MCD चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार को 6,714 वोटों से हराया था।

बॉबी ने कहा, ‘चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल के कारण अब थर्ड जेंडर कम्युनिटी के लिए राजनीतिक इकाई बन चुकी है। भेदभाव का सामना करने वाले ऐसे समुदायों को केजरीवाल प्रमोट करते हैं।’ 9वीं तक पढ़ाई करने वाली बॉबी अन्ना आंदोलन से भी जुड़ी थीं।

बुजुर्गों को सम्मान नहीं देते लोग

AAP की पार्षद ने कहा, ‘लोग हमें हीन भावना से देखते हैं। इस तरह के कदम से न केवल समुदाय में अच्छा संदेश जाता है बल्कि लोग सामान्य जिंदगी गुजारने के लिए भी प्रेरित होते हैं। मेरा काम हमारे समुदाय के ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का होगा। साथ ही समुदाय के लोगों की समस्याओं को सरकार के सामने रखना होगा। हमारे समुदाय में शिक्षा का अभाव है, बुजुर्गों को लोग सम्मान नहीं देते।’

आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि AAP मॉडर्न पार्टी है और सोसाइटी के हित में काम कर रही है। हम सभी समुदाय के लोगों को प्रतिनिधित्व दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पहले कोई सोच भी नहीं सकता था इस समुदाय के किसी शख्स को टिकट दिया जाएगा लेकिन हमने दिया। हम संदेश देना चाहते हैं कि वे भी हमारे बराबर हैं।

ट्रांसजेंडर पर्सन्स एक्ट संसद में 2019 में पास हुआ था। इसके तहत सार्वजनिक स्थलों पर ट्रांसजेंडरों को समान अधिकार दिया गया और किसी ट्रांसजेंडर के खिलाफ भेदभाव को अपराध घोषित किया गया।