बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास हुआ। घटना में मृतक और घायल ऑटो बुक करके पयागपुर स्थित एक रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे ये हादसा हुआ।
हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा। शवों को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस गाड़ियों को हटवाकर यातायात बहाल कराने का प्रयास कर रही है।
साभार सहित
- ताजमहल पर वीकेंड को उमड़ी भारी भीड़, पार्किंग और सड़क पर जाम, विदेशी सैलानी भी पहुंचे भारी संख्या में - October 26, 2025
- Agra News: ताजमहल के आसपास पर्यटकों को ठगने वाले 6 दलाल गिरफ्तार, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन - October 26, 2025
- मुंबई के फोर बंगले गुरुद्वारा में दिखेगी सेवा और श्रद्धा की जुगलबंदी - October 26, 2025