यूपी के बलरामपुर में कोहरे के कारण टूरिस्टों से भरी बस पलटने से हादसा हो गया। हादसे में एक दर्जन से अधिक टूरिस्टों के घायल हो गए। हादसा अंबिकापुर बनारस मुख्यमार्ग पर वाड्रफनगर के पास घने कोहरे के चलते टूरिस्टों से भरी बस पलट गई।
पिकअप को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलटी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस छत्तीसगढ़ के दुर्ग से अयोध्या जा रही थी। बस के सभी यात्री अयोध्या के राम लला के दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर खरहरा नदी के मोड़ के पास सामने से आ रही पिकअप को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के दौरान बस में करीब तीन दर्जन से अधिक लोग सवार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के दौरान बस में करीब तीन दर्जन से अधिक लोग सवार थे। जिसमें से 15 लोग हादसे में घायल हो गए है। हादसे की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। किसी की मौत की खबर नहीं है।
-एजेंसी
- वाराणसी में छाया आगरा का लाल, सेंट एंड्र्यूज़ स्कूल के छात्र अनुज चौधरी ने भाला फेंक में रचा इतिहास - September 19, 2025
- Agra News: प्राचीन दशहरा शोभायात्रा समिति की कार्यकारिणी की घोषणा, माला पहनाकर किया सम्मान, 2 अक्टूबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा - September 19, 2025
- Agra News: माँ भगवती देवी शर्मा जन्मशताब्दी वर्ष, आगरा में रक्तदान से दी जाएगी श्रद्धांजलि, गायत्री परिवार ने की भाग लेने की अपील - September 19, 2025