मुंबई। एक रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बैंकों में कुल 181 लाख करोड़ रुपए जमा हैं। इस रकम में से 97.25 लाख करोड़ रुपए का बीमा नहीं है। इसका मतलब है कि बैंकों में केवल 46% धन बीमित है। 1985 में, असुरक्षित धन का प्रतिशत 27% था, जो अब 46% हो गया है।
बीमा डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन बैंकों के जमा धन को बीमा करता है। इस संस्था ने बैंकों में जमा राशि को 1 लाख से बढ़ाकर 5,00,000 रुपये तक का कवर किया है। 5,00,000 रुपये से अधिक की जमा राशि बीमित नहीं होती है।
नियमों के अनुसार, जब बैंक दिवालिया होता है, तो 90 दिन के भीतर बीमा कंपनी को 5,00,000 रुपये तक की धनराशि लौटानी होती है। इस दौरान, बीमा कंपनी ने अब तक 3 साल में 21 सहकारी बैंकों के जमा धन को लौटाया है। बैंकों का मुख्य उद्देश्य बचत खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट्स के पैसे को सुरक्षित रखना होता है।”
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025