नई दिल्ली। 22 साल बाद पर्दे पर तारा सिंह की वापसी ने सभी को हिला कर रख दिया है. बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ शानदार कमाई कर रही है. गदर 2 ने शाहरुख खान की पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सनी देओल की गदर एक प्रेमकथा’ के बाद अब गदर 2 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित होने जा रही है. बॉक्स ऑफिस तगड़ी कंमाई करने वाली गदर 2 रिलीज के 2 दिन में ही अपनी लागत वसूल कर चुकी है.
सनी देओल की गदर 2 ने पठान को पछाड़ा
बात करें गदर 2 की चौथे दिन की कमाई की तो फिल्म ने सोमवार को 39 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इस आंकड़े के साथ सनी देओल की गदर 2 ने शाहरुख खान की पठान और सलमान खान की टाइगर जिंदा है को भी पीछे छोड़ दिया है. पठान ने पहले सोमवार को 26.5 करोड़ कमाए थे. वहीं सलमान खान की शानदार कमाई करने वाली ‘टाइगर जिंदा है’ ने पहले सोमवार को 36.54 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- कफ सिरप तस्करी रैकेट पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार - December 2, 2025
- योगी कैबिनेट के अहम फैसले: अयोध्या में बनेगा विश्वस्तरीय ‘मंदिर संग्रहालय’, खिलाड़ियों को मिली बड़ी राहत - December 2, 2025
- कंगना रनौत केस में कोर्ट सख्त: न्यू आगरा पुलिस से 16 दिसंबर से पहले आख्या तलब - December 2, 2025