Agra, Uttar Pradesh. मारुति एन्क्लेव अलबतिया रोड स्थित शाहिल गार्डन में शुक्रवार शाम पूर्व सैनिकों का सम्मान व अमर शहीदों के नाम दीपदान किया।
इस मौके पर भाजपा नेता अरुण पाराशर ने कहा कि हम दीपावली के अवसर पर खुशियां मना रहे हैं। यह सब भारत माता को बेड़ियों से मुक्त करा कर आजाद कराने वाले अमर शहीदों एवं सैनिकों की वजह से ही संभव है।
भाजपा नेता के के भारद्वाज ने कहा कि सीमा पर तैनात सुरक्षा प्रहरीयों की वजह से ही आज हम सुरक्षित हैं। हमें सैनिकों और उनके परिवारों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक मुन्नालाल कुलश्रेष्ठ ने रिटायर्ड सैनिक महेंद्र प्रताप सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस दौरान भाजपा नेता अरुण पाराशर, ब्रजक्षेत्र संयोजक केके भारद्वाज, मनोज राजौरा, पार्षद कन्हैया लाल कुशवाहा, के लाल त्रिलोकानी, मुन्नालाल कुलश्रेष्ठ, ईश्वरी प्रसाद, गिरीश भारद्वाज, घनश्याम हेमलानी, वीरेंद्र इंदौलिया, दीपक पंडित आदि प्रमुख मौजूद रहे।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024