School Closed in July 2023: जुलाई के रूप में नए महीने का आगाज हो चुका है। यूपी में सभी शासकीय और निजी स्कूल कल यानी सोमवार 3 जुलाई से खुल रहे हैं। लगभग आधा मई और जून का पूरा महीना छुट्टियों में बीतने के बाद अब छात्र-छात्राओं को रोजाना स्कूल जाने के लिए खुद को तैयार करना होगा। ऐसे में उनके मन में यह भी जानने की उत्सुकता होगी कि क्या जुलाई में भी स्कूल में छुट्टियां मिलेंगी। आज हम आपके लिए जुलाई माह में स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे, इसकी लिस्ट लेकर आए हैं।
जुलाई में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
दफ्तरों की तरह स्कूलों में भी रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहता है। इस हिसाब से देखें तो जुलाई माह में पांच रविवार पड़ रहे हैं। इनमें से आज की तारीख यानी रविवार 2 जुलाई को हटा दें तो भी चार बचते हैं। इस प्रकार दिनांक 9, 16,23 और 30 जुलाई को रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 29 जुलाई मुर्हरम का पर्व होने के कारण भी स्कूल बंद रहेंगे। इस प्रकार जुलाई में कुल पांच दिन स्कूल बंद रहेंगे।
स्कूलों में बढ़ा दिया गया था ग्रीष्मकालीन अवकाश
बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश में पड़ रही असहनीय गर्मी को देखते हुए 20 मई से लेकर 15 जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया था। 15 जून के आसपास मौसम में कोई बदलाव न आता देख इसे 25 जून तक के लिए बढा दिया गया था। इसके बाद एक बार फिर सात दिन बढ़ाते हुए 2 जुलाई तक के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026