उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में धर्म परिवर्तन के खेल को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का भंडाफोड़ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवई थाना क्षेत्र के ढाका नरवारी गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से धार्मिक पुस्तकें बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक पवई थाना क्षेत्र के ढकवा नरवारी गांव निवासी बृजेश पांडे अपने साथियों के साथ गांव से होकर गुजर रहे थे कि इसी दौरान विजय बहादुर बिंद के घर के सामने कार्यक्रम का आयोजन कर हिंदू देवी-देवताओं को अपशब्द कहा जा रहा था. इतना ही नहीं लोगों को ईसाई धर्म के प्रति प्रेरित किया जा रहा था. मौके पर पहुंचे बृजेश पांडे ने इसका विरोध किया तो विजय बिंद के परिजन आक्रोशित हो गए और विरोध कर रहे बृजेश पांडे आदि लोगों पर हमला बोल दिया.
आरोपियों के खिलाफ पवई थाने में मुकदमा दर्ज
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया. मौके से ध्वनि विस्तारक यंत्र, हिंदू देवी-देवताओं की फोटो व धार्मिक पुस्तके बरामद किया गया है . वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण अरूण दीक्षित ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची चार लोगों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में पवई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेचना की कार्रवाई प्रचलित है. आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.
- आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने बनेगा आधुनिक सुविधाओं से युक्त रोटरी सुलभ टॉयलेट कांप्लेक्स, केंद्रीय मंत्री बघेल ने किया शिलान्यास - October 26, 2025
- गिर की शाही दुनिया की अद्भुत झलक: हरविजय सिंह बाहिया की कॉफी टेबल बुक ‘लॉर्ड्स ऑफ गिर’ का विमोचन - October 26, 2025
- Agra News: सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण संकल्प के साथ “सनातन रक्षा ट्रस्ट” का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न - October 26, 2025