Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। मांट में आइसोलेशन वार्ड में जाने से मना करने पर तीन कोरोना पॉजिटिब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। इन तीनों की तीन दिन पहले रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिब आई थी। इन तीनों ने आइसोलेशन वार्ड में जाने से मना कर दिया। साथ ही इनके घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ भी अभद्रता की गई। सीएचसी प्रभारी डा. विकास जैन ने बताया कि तीनों के खिलाफ कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
करोना पॉजिटिब की संख्या बढ कर 4662 ठीक हुए 4105 एक्टिव केस 457, 100 की मौत
सोमवार को जनपद में करोना पॉजिटिब की संख्या बढ कर 4662 हो गई। जबकि इस बीच ठीक हुए मरीजों की संख्या 4105 हो गई है। मुख्य जिला चिकित्साधिकारी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में सोमवार तक कोरोना एक्टिव केसों की कुल संख्या 457 थी जबकि 100 कोरोना पॉजिटिब मरीजों की मौत हो चुकी है।
- सुरेन्द्र सिंह चाहर बने अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य भारती के आगरा जिलाध्यक्ष, जानिए क्यों - November 2, 2025
- 60 वर्ष के हुए शाहरुख खान का अभिनय सफर आगरा से शुरू हुआ था, पढ़िए अनसुनी दास्तान - November 2, 2025
- ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंगबली’ के नारे अब हिंसा भड़काने का लाइसेंस बन चुके हैं: स्वामी प्रसाद मौर्य - November 2, 2025