Live Story Time
Lucknow, Capital of UP, India. ताजमहल के शहर आगरा में सेंट एंथनीज जूनियर कालेज की छात्रा अविशी सिंह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने सम्मानित किया है। सम्मानस्वरूप अविशी सिंह को पदक, एक लाख रुपये का चेक और टैबलेट दिया गया है। केदारनगर शाहगंज निवासी अविशी के पिता डॉक्टर दिग्जेंद्र सिंह और डॉ. मां रश्मि कपूर सिंह जाने-माने दंत चिकित्सक हैं। लोकभवन, लखनऊ में हुए सम्मान समारोह में अविशी सिंह के माता-पिता भी मौजूद थे। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।
अमर उजाला की ओर से भी सम्मान
दूसरा सम्मान समारोह अमर उजाला अखबार की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित किया गया। इसमें भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने अविशी सिंह का सम्मान किया। अमर उजाला की ओर से प्रमाणपत्र, पदक और उपहार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने भी भाग लिया।

अविशी ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
बता दें कि अविशी सिंह ने काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (सीआईएससीई) के 10वीं में देश में टॉप कर इतिहास रचा है। अविशी ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अविशी ने गणित में 100, विज्ञान में 100, सोशल स्टडीज में 100, कंप्यूटर में 100, अंग्रेजी में 99 और हिंदी विषय में 99 अंक प्राप्त किए। सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी उपस्थित रहे।

लक्ष्य है आईएएस बनना
अविशी ने बताया कि उन्होंने घंटे गिनकर पढ़ाई नहीं की। हर विषय पर उन्होंने बराबर ध्यान दिया। शिक्षकों की बातों का पालन किया। विज्ञान और गणित की कोचिंग ली। अंग्रेजी पर पूरा ध्यान दिया। 12वीं के बाद वह आईआईटी से बीटेक करना चाहती हैं। उनका लक्ष्य आईएएस बनना है।
क्या कहते हैं माता-पिता
अविशी की मां रश्मि कपूर सिंह ने बताया कि यह छोटा सा पड़ाव है। अविशी को बहुत आगे जाना है। अविशी के पिता डॉ. दिग्जेंद्र सिंह ने बताया कि बेटी पढ़ने में बहुत अच्छी है और उसका फोकस पढ़ाई पर ही रहता है।