आगरा कैंट स्टेशन पर व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी एवं ‘ स्वस्थ जीवन शैली’ शिविर का आयोजन
डी. आर. एम. आनंद स्वरूप ने स्टाफ सदस्यों के लिए कार्यक्रम कराए जाने की इच्छा जताई
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्रवेश परिसर में 31 मई अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज के ईदगाह स्थित ‘ प्रभु मिलन’ केंद्र द्वारा व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी एवं ‘ स्वस्थ जीवन शैली’ शिविर का आयोजन किया गया। तंबाकू के दुष्प्रभावों से जागृति दिलाने एवं इस बुरी आदत से छुटकारा पाने के स्थाई उपाय बताने वाली विशेष प्रदर्शनी को संस्था के चिकित्सा प्रभाग द्वारा तैयार किया गया है, जो किसी के भी मानस पटल पर एक अमिट छाप छोड़ती है।

प्रदर्शनी का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप एवं बी के अश्विना दीदी क्षेत्रीय सचिव ब्रह्मा कुमारीज आगरा सब जोन ने संयुक्त रूप से किया। दीदी ने बताया कि बुराई कोई भी हो दृढ़ संकल्प की शक्ति से मुक्ति मिल सकती है। आज संस्था से जुड़ने वाले हजारों लोग व्यसन मुक्त हुए हैं। डी. आर. एम. आनंद स्वरूप ने स्टाफ सदस्यों के लिए कार्यक्रम कराए जाने की इच्छा जताई। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के अमन वर्मा वरिष्ठ डी सी एम, मुदित चंद्रा ए डी आर एम, वरिष्ठ डी पी ओ सनत जैन आई. ए. एस. सहित स्टेशन डायरेक्टर मोहम्मद अरशद, स्टेशन प्रबंधक राजेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही।

संस्था के सुयोग चिकित्सकों की टीम ने आने जाने वाले अनेक यात्रियों के मध्य निरापद औषधियों का वितरण कर परामर्श दिया। डा. के के कुलश्रेष्ठ डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ. अरुणा गर्ग, मंजू शर्मा, डॉ. प्रगति आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डी आर एम कार्यालय एवमं स्टेशन स्टाफ के अनेक सदस्य लाभान्वित हुए। सभी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसे जनजागृति लाने वाला पुनीत कार्य बताया।