Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. जलकल नगर निगम कर्मचारी संघ ने महाप्रबंधक को सात सूत्री ज्ञापन दिया है। मांग की गई है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। संघ के सचिव ललित दक्ष ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए कृत संकल्पित हैं
ये हैं मांगें
1.31 मार्च 2023 तक सेवानिवृत्त हुये कर्मचारियों एवं मृतक आश्रितों के समस्त देयकों का एक मुश्त पूर्ण भुगतान किये जाये।
- लम्बित ए०सी०पी० प्रकरण का तत्काल निस्तारण कर अवशेष धनराशि का पूर्ण भुगतान यथाशीघ्र किया जाये।
- कोर्ट प्रकरण जैसे पम्प ड्राईवर एवं अन्य सभी का निस्तारण तत्काल किया जाये।
- वरिष्ठता क्रम के आधार पर पदों का कार्य आवंटन किया जाये।
5. गुमशुदा कर्मी श्री क्षेत्रपाल सिंह के आश्रितों को वर्तमान में उनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए यथाशीघ्र देयकों का भुगतान किया जाये । - कार्यरत कर्मचारियों एवं पेशनरों को यथाशीघ्र कैश-लैश इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाये।
- जोन-2 एवं जोन-3 कार्यालय में फर्नीचर एवं पानी की व्यवस्था की जाए।
जलकल नगर निगम कर्मचारी संघ के पदाधिकारी
अध्यक्षः रजनीश शर्मा, उपाध्यक्ष : चौ० चरनजीत सिंह, सचिवः ललित दक्ष, सह-सचिवः संजीव शर्मा, गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्षः मृणाल गहलौत, लेखा परीक्षकः प्रशांत पोरवाल, संगठन मंत्रीः प्रभारी पवन चौधरी, सह-लेखा परीक्षक : महेश कुमार निषाद, जोनल संगठन प्रभारीः मदन लाल सोनकर, भीकम सिंह, जगदीश शर्मा (जुगनू), बंगाली खाँ, मीडिया प्रभारी : मनोज कुमार, संगठन मंत्री : दीपक शर्मा, अशरफ अली, विशाल सिंह, अवधेश शुक्ला, संदीप श्रीवास्तव, धीरेन्द्र चाहर, नरेन्द्र श्रीवास्तव, गोपाल सिंह, राजकुमार छकौड़ी, रवी कुमार, सोनवीर सिंह चुने गए हैं।
- यूपी के अलीगढ़ में युवक ने की ममेरी बहन से किया निकाह, पहली बीबी को तीन तलाक़ देकर घर से निकाला, केस दर्ज - April 24, 2025
- See the World Clearly with Laser Refractive Surgery – A Guide to Life Beyond Glasses - April 24, 2025
- Vedanta to Train 80 More Budding Archers in Odisha’s Kalahandi, Olympian Rahul Banerjee to Mentor - April 24, 2025