पीएसयू में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनियों में से एक ऑयल इंडिया लिमिटेड OIL ने ग्रेड 3, ग्रेड 5 और ग्रेड 7 के कुल 187 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कंपनी द्वारा 28 मार्च को जारी विज्ञापन (सं. HRAQ/REC-WP-B/2023-66 DATED 28/03/2023) के मुताबिक ग्रेड 3 के 134 पदों, ग्रेड 5 के 43 पदों और ग्रेड 7 के 10 पदों पर भर्ती की जानी है।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर विजिट करना होगा। इसके बाद करियर सेक्शन में जाना होगा, जहां पर सम्बन्धित भर्ती के लिए दिए अप्लाई लिंक ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं और साथ ही दिए गए लिंक से भर्ती अधिसूचना पीडीएफ को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित ग्रेड के पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 200 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को इसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करके सेव कर लेना चाहिए।
आवेदन से पहले जानें योग्यता
ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा की जा रही ग्रेड 3 भर्ती के लिए आवेदन के हेतु उम्मीदवारों को मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषयों के साथ 10+2 होना चाहिए। साथ ही कई अन्य पदों के लिए रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 25 अप्रैल 2023 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य ग्रेड के पदों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम - September 28, 2025
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023