शिशुओं के हृदय की जांच एस्कॉर्ट फॉर्टिस हॉस्पिटल दिल्ली के डॉ. नीरज अवस्थी करेंगे
वयस्कों के हृदय जांच के लिए मैक्स हॉस्पिटल से डॉ. राहुल चंदोला व डॉ. विवेका कुमार आ रहे
चयनित मरीजों का एस्कॉर्ट हास्पिटल और मैस्क हॉस्पिटल साकेत में कराएंगे ऑपरेशन
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. महावीर जन्म कल्याणक की पूर्व वेला पर आगरा विकास मंच द्वारा नवजात शिशु से लेकर वयस्कों के लिए निःशुल्क हृदय रोग महाशिविर आयोजित किया जा रहा है। स्थान है- जैन दादाबाड़ी, शाहगंज, आगरा। तारीख है- 2 अप्रैल, 2023। समय है- प्रातः 8 बजे से अपराह्न एक बजे तक। महाशिविर में हृदय जांच के लिए दिल्ली से विशेषज्ञ चिकित्सक आगरा आ रहे हैं।
कौन करेगा जांच
यह जानकारी आगरा विकास मंच और मेडिकल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय कत्याल के जयपुर हाउस स्थित क्लीनिक पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी। इससे पूर्व निःशुल्क शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि शिविर में हृदय रोग की जांच पूर्णतः निःशुल्क की जाएगी। एस्कॉर्ट फॉर्टिस हॉस्पिटल ओखला दिल्ली से आ रहे बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज अवस्थी बच्चों के हृदय की जांच करेंगे। वयस्कों के हृदय की जांच मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली से आ रहे डॉ. राहुल चंदोला और डॉ. विवेका कुमार करेंगे। शिविर में चयनित मरीजों का एस्कॉर्ट फोर्टिस हॉस्पिटल और मैक्स हॉस्पिटल साकेत, दिल्ली में ऑपरेशन कराया जाएगा।
यहां कराएं पंजीकरण
पंजीकृत रोगी ही महाशिविर में देखे जाएंगे। डॉक्टर विजय कत्याल जयपुर हाउस, डॉक्टर अरुण जैन बोदला, डॉक्टर सुनील शर्मा नवदीप हॉस्पिटल, डॉ बीके अग्रवाल जगदंबा मेडिकेयर सेंटर जयपुर हाउस, डॉक्टर रमेश धमीजा शाहगंज, डॉक्टर मनीष शर्मा पुष्पांजलि हॉस्पिटल और नयन ऑप्टिक्स निकट अंजना टॉकीज पर पंजीकरण कराए जा सकते हैं। पंजीकरण 28 मार्च से 1 अप्रैल तक होंगे। मरीज पूर्व में कराई गई सभी जांच रिपोर्ट साथ लेकर आएं।
उल्लेखनीय उपस्थिति
इस अवसर पर संयोजक सुनील कुमार जैन मंत्री प्रवक्ता संदेश जैन डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. अरुण जैन, डॉ. मनीष शर्मा, महेंद्र जैन, कमल चंद्र जैन, जयराम दास, राकेश जैन, अरुण अग्रवाल सीए, विजय सेठिया, पंकज अग्रवाल, सुशील जैन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- आगरा में गूंजेगा साइरन: 23 जनवरी को पुलिस लाइन में होगी ‘ब्लैक आउट’ मॉक ड्रिल, हवाई हमले से बचाव का होगा अभ्यास - January 21, 2026
- Agra News: मंदिर के पास मीट की दुकानों पर बवाल, भाजपाइयों ने ‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ बंद कराई दुकानें - January 21, 2026
- SN मेडिकल कॉलेज का कमाल, बिना सीना चीरे बंद किया दिल का छेद, आगरा में पहली बार सफल ASD डिवाइस क्लोज़र - January 21, 2026