पीड़िता की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत
आगरा (किरावली)। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत कस्बे की एक विवाहिता पर उसकी ससुराल में दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर जुल्मों की इंतिहा होने लगी, इसके बावजूद ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए तो देवर ने विवाहिता पर बुरी नीयत रखनी शुरू कर दी।
बताया जाता है कि रेखा पुत्री कमल सिंह(दोनों काल्पनिक नाम) का विवाह आगरा के टेढ़ी बगिया क्षेत्र में बनी सिंह पुत्र मान सिंह के साथ हुआ था। विवाहिता के पिता ने हैसियत से अधिक दहेज दिया, इसके बावजूद उसको आये दिन प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके साथ हद दर्जे की अभद्रता और मारपीट होने लगी।
हालातों का फायदा उठाकर विवाहिता के देवर ने विवाहिता पर गंदी नजर डालनी शुरू कर दी, विगत 5 फरवरी को देवर ने मौका देखकर विवाहिता को दबोच लिया। उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की, उसके चीखने चिल्लाने पर पति और सास आ गये। देवर ने पति और सास के साथ मिलकर विवाहिता को बुरी तरह मारते हुए मुंह बंद रखने की धमकी दी।
विवाहिता ने घटना की सूचना अपने पिता को दी, पिता ने तुरंत महिला हेल्पलाइन को सूचित कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर डरी सहमी विवाहिता को घर से निकालकर उसके पिता की सुपुर्दगी में सौंपा।
पीड़िता ने थाना अछनेरा में पति समेत देवर विमल और सास निर्मला देवी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। पीड़िता का कहना है कि उसके ससुरालीजन उसके दहेज का सारा सामान हड़प चुके हैं। उसकी और पिता की हत्या करने की फिराक में हैं, वहीं उक्त प्रकरण में थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है।
- यूपी में में मौसम ने बदला मिजाज, कई जिलों में बारिश की दस्तक, ठंडी हवाओं से बढ़ी सर्दी की आहट - October 27, 2025
- मीट एट आगरा 2025: जूता उद्योग का तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महाकुंभ 7 नवम्बर से, 250+ एग्जीबिटर्स करेंगे शिरकत - October 27, 2025
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025