G-20 आगरा समिट के मेहमान कलाकारों ने नटरांजलि थियेटर आर्ट्स के बैनर तले रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एनटीए) के बैनर तले G20 समिट के मेहमान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बोडो ट्राइबल डांस की अद्भुत रंगारंग प्रस्तुति डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा परिसर में दी। असम के बागुरंबा दल के कलाकारों ने गिरिराज के निर्देशन में एक के बाद एक नृत्य प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित सभी दर्शक एवं गणमान्य अतिथि अचंभित रह गए। हर कोई चहक उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने नटराज की मूर्ति के समक्ष नारियल समर्पित कर किया। राजा खिरवार ने रावणस्त्रोत का पाठ किया। राजी खिरवार ने देशभक्ति जगाने वाला गीत प्रस्तुत किया।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने वर्चुअल लाइव के माध्यम से कार्यक्रम देखा और सराहना की। कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी कलाकारों को अभिनंदन पत्र एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया।
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने सभी कलाकारों से एक एक करके संवाद किया एवं भारतीय संस्कृति की महत्ता पर चर्चा की। रजिस्ट्रार डॉ विनोद कुमार सिंह ने सभी कलाकारों को आगरा का प्रसिद्ध मिष्ठान्न पेठा देकर विदा किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में सम्मिलित रहे पवन कुमार, डॉ. आनंद टाइटलर, जनसंदेश टाइम्स संपादक के नितेश शर्मा, नसीम अहमद, सोनू कक्कड़, रोहित कत्याल, पुरुषोत्तम मयूरा, अनीता दुबे, मनीषा सिंह, डॉ. इंद्रा सारस्वत, मधु शर्मा, निशा सिंघल, रितु वर्मा, अनीता गौतम, रिजवान कादरी, हरीश लालवानी, कोरियोग्राफर एवं कास्टिंग डायरेक्टर टोनी फास्टर। कार्यक्रम संचालन अलका सिंह ने किया।
- Envision launches Project Jeevan Setu to promote Health, Nutrition & Sanitation - July 21, 2025
- Sterling Hospitals Achieves 50th Kidney Transplant in 2025, Reinforcing Leadership in Advanced Renal Care - July 21, 2025
- सपा सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले करणी सेना नेता पर एफआईआर, योगेंद्र राणा बोले- मैं माफी नहीं मांगूंगा - July 21, 2025