Agra, Uttar Pradesh, India. ताजमहल के शहर आगरा की शान और जाने माने वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ और उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के डायरेक्टर डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। उन्हें सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी क्षेत्र का एक अति विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया है।
भोपाल के रविंद्र भवन कन्वेंशन सेंटर में 03 से 05 फरवरी 2023 तक आयोजित इंडियन सोसायटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन (इसार) के 27वें राष्ट्रीय अधिवेशन में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड से नवाजा गया। सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने डाॅ. मल्होत्रा का उनके काम की प्रतिष्ठा में यह सम्मान प्रदान किया।
फेडरेशन ऑफ आब्सटेट्रिकल एंड गायनेकोलाॅजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (फाॅग्सी) के अध्यक्ष डाॅ. ह्षिकेश पाई ने कहा कि जो युगल प्राकृतिक रूप से गर्भधारण नहीं कर पाते हैं, वो अक्सर आईवीएफ की मदद लेते हैं। फर्टिलिटी उपचार में यह तकनीक बहुत प्रचलित है।
देश में इस तकनीक को बढ़ावा देने में डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा और उनकी धर्मपत्नी डाॅ. जयदीप मल्होत्रा का योगदान अतुलनयी है। वहीं इसार कीं अध्यक्ष डाॅ. नंदिता पल्सेतकर ने कहा कि इसार का यह लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅड उन लोगों को हर साल दिया जाता है, जिन्होंने अथक परिश्रम करके रिप्रोडक्टिव मेडिसिन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं।
बता दें कि डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा और डाॅ. जयदीप मल्होत्रा आईवीएफ की चमत्कारिक पद्धति से अब तक 20000 से अधिक परिवारों के सपने पूरे कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश और नेपाल के पहले आईवीएफ शिशु का जन्म कराने का कीर्तिमान भी उन्हीं के नाम है। डाॅ. नरेंद्र और डाॅ. जयदीप दोनों ही फाॅग्सी के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे हैं और देश के पहले चिकित्सक दंपति भी हैं जिन्हें यूके के राॅयल काॅलेज की मानद उपाधि से सुशोभित किया जा चुका है।
भोपाल के इसी सम्मेलन में आगरा के ही युवा चिकित्सकों में डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा को यूथ आईकाॅन अवाॅर्ड और डाॅ. केशव मल्होत्रा को एंब्रियोलाॅजी एक्सीलेंसी अवाॅर्ड से नवाजा गया है। डाॅ. नीहारिका जहां चिकित्सा के साथ-साथ किशोरियों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर अग्रणी कार्य कर रही हैं। वे फाॅग्सी यंग टेलेंट कमेटी कीं चेयरपर्सन भी हैं। वहीं डाॅ. केशव ने एंब्रियोलाॅजी की नई तकनीकों से परिचय कराया है। डाॅ. केशव यूरोपियन एंब्रियोलाॅजी सोसायटी के पांच ब्रांड एंबेसडर में से एक हैं। इससे पूर्व उन्हें यंग टर्क अवाॅर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025