कानपुर: समाजवादी पार्टी के कानपुर के सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि यूपी पुलिस ने जेल में बंद सपा विधायक पर तीन और मामले दर्ज किए हैं। कानपुर पुलिस की तरफ से सोमवार (26 दिसंबर) को जानकारी दी गई कि जाजमऊ थाने में इरफान सोलंकी (सपा विधायक), भाई रिजवान सोलंकी, इस्राइल आटे वाला, शौकत पहलवान व मोहम्मद शरीफ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तीन और मामले दर्ज किए गए:
कानपुर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एपी तिवारी ने बताया इरफान सोलंकी पर तीन और मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें पहला संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने पर गैंगस्टर एक्ट का है। जिसमें इरफान सोलंकी को गैंग का सरगना बनाया गया है। वहीं दूसरा जमीन हड़पने का मामला है जोकि जाजमऊ थाने में दर्ज है। वहीं तीसरा मामला ग्वालटोली थाने में पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का दर्ज किया गया था।
इन तीनों नई एफआईआर के साथ विधायक सोलंकी के खिलाफ पिछले दो महीने से भी कम समय में आठ मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं उनके ऊपर अब कुल 18 मामले हैं।
पुलिस का दावा है कि इन मामलों में इरफान सोलंकी के अन्य साथी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अपने भाई के साथ कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में सरेंडर किया था। जिसके बाद सपा विधायक को गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया था।
इरफान सोलंकी को गलत फसाया गया- अखिलेश यादव:
कानपुर के सीसामऊ से सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी 2 दिसंबर से जेल में बंद हैं। बता दें कि 19 दिसंबर को अखिलेश यादव जेल में सपा विधायक से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि इरफान सोलंकी निर्दोष हैं और उन्हें आपराधिक मामलों में झूठा फंसाया गया है। वहीं मुलाकात के बाद सोलंकी को कानपुर से महाराज जेल शिफ्ट कर दिया गया था।
दरअसल एक भूमि विवाद में सपा विधायक पर अपने छोटे भाई रिजवान के साथ दंगा और आगजनी का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी, हालांकि बाद में उन्होंने पुलिस आयुक्त के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। विधायक पर 11 नवंबर को दिल्ली से मुंबई जाने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने का भी आरोप है।
–
Related
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025