परीक्षा पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव
नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में स्टूडेंट्स से कुछ कॉम्पिटेटिव सवाल भी पूछे जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला लिया है। सभी स्टूडेंट्स को एग्जाम पैटर्न में हुए बदलाव की जानकारी होनी चाहिए।
जानकारी के मुताबिक राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संसद में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में बताया नई शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) के तहत बोर्ड परीक्षा के सवालों के पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी यानी एनईपी के तहत सीबीएसई ने स्कूलों को पढ़ाई और करिकुलम का पैटर्न बदलने की भी सलाह दी थी।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में योग्यता पर आधारित कई सवाल पूछे जाएंगे। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में कांपेटेंसी बेस्ड क्यूश्चन्स की संख्या करीब 40 फीसदी और 12वीं में 30 फीसदी होगी ये सवाल ऐसे होंगे- ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस में एक शब्द/3-4 शब्दों में जवाब लिखना होगा या कई ऑप्शंस में से सही चुनना होगा
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूल एजुकेशन में कुछ प्रमुख बदलाव किए गए हैं- कंपीटेंसी बेस्ड लर्निंग अडॉप्शन ऑफ लर्निंग आउटकम एक्सपेरिमेंटल और मजेदार तरीके से पढ़ाने के तरीकों का प्रयोग (जैसे- कलात्मक तरीके से खेल-खेल में सिखाना कहानियां सुनाकर सिखाने का तरीका आदि) फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमरेसी पर जोर सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी लेवल पर क्वालिफाइड काउंसलर्स की नियुक्ति।।
इसके अलावा कंस्ट्रक्टिंग रेस्पॉन्स टाइम असर्शन एंड रीजनिंग और केस आधारित सवाल पूछे जाएंगे। केस बेस्ड क्यूष्चन में एक परिस्थिति बताकर उससे जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
- Agra News: चार महीने से महिला का पीछा करने वाले युवक की करतूत CCTV में कैद, पुलिस जुटी तलास में - November 1, 2025
- Agra News: देवउठनी एकादशी पर मंदिरों में गूंजी मंगलध्वनियाँ, तुलसी–शालिग्राम विवाह ने रचा दिव्य उत्सव - November 1, 2025
- Agra News: एनडीआरएफ–एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बच सका रेहांश, 34 घण्टे बाद 40 फीट गहरे कुएं में मिला शव - November 1, 2025