नई दिल्ली। रसना ग्रुप (Rasna Group) ने सोमवार को कहा कि उसके फाउंडर और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा (Areez Pirojshaw Khambatta) का निधन हो गया है. ग्रुप की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 85 वर्षीय खंबाट का शनिवार को निधन हो गया. वह अरीज खंबाटा बेनेवॉलेंट ट्रस्ट और रसना फाउंडेशन के चेयरमैन भी थे.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, वह डब्ल्यूएपीआईजेड (पारसी ईरानी जरथोस्ती का विश्व गठबंधन) के पूर्व चेयरमैन और अहमदाबाद पारसी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे. बयान में कहा गया है, ”खंबाटा ने भारतीय उद्योग, व्यापार और समाज की सेवा के जरिए सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया.”
देश में 18 लाख खुदरा दुकानों पर बेचा जाता है रसना
खंबाटा को लोकप्रिय घरेलू पेय ब्रांड रसना के लिए जाना जाता है, जिसे देश में 18 लाख खुदरा दुकानों पर बेचा जाता है. रसना अब दुनिया में सूखे/गाढ़े रूप में सबसे बड़ा शीतल पेय मैन्युफैक्चरर है.
- अरावली खनन और प्रदूषण पर कपिल सिब्बल ने केंद्र को घेरा; बोले— “बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटका रही है सरकार” - January 10, 2026
- Agra News: एकजुट होगा जैन समाज, एम.डी. जैन कॉलेज में जुटी समाज की ‘संसद’, सांसद नवीन जैन का हुआ विशेष सम्मान - January 10, 2026
- Agra News: गुब्बारे बेचने वाली किशोरी से छेड़छाड़; सहेलियों ने आरोपी को जमकर कूटा, मनचले की तलास में जुटी पुलिस - January 10, 2026