गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में राजकोट के सांसद मोहन कुंडारिया के 11 रिश्तेदारों की मौत हुई है. मोहन कुंडारिया ने बताया है, “मेरे बहनोई के भाई की चार बेटियां, तीन दामाद, और पांच बच्चे हैं. ग्यारह शव मिले हैं. एक बचा है.”
इस हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. एनडीआरएफ़ से लेकर तमाम दूसरी संस्थाएं बचाव अभियान चला रही हैं. इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.
इसके साथ ही पुल की प्रबंधन टीम के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 304, 308 और 114 के तहत मामला दर्ज किया गया है. एनडीआरएफ़ डीआईजी (ऑपरेशन) मोहसिन शाहिदी ने बचाव अभियान से जुड़ी ताजा जानकारी दी है.
उन्होंने कहा, “अब तक 132 शवों को निकाला गया है. दो लोगों के लापता होने की सूचना है. एनडीआरएफ़ की 5 टीमों को तैनात किया गया है. दो लापता लोगों के मिल जाने के बाद संभवतः सर्च ऑपरेशन बंद किया जाएगा. कल वहां के लोगों और प्रशासन ने 170 से ज्यादा लोगों को बचाया.”
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025