मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के डायरेक्शन में बनीं ब्रह्मास्त्र को मिक्स रिव्यू मिले हैं. कुछ लोग इस फिल्म को बहुत अच्छा बता रहे हैं तो वहीं कुछ इसे डिजास्टर बता रहे हैं.
ब्रह्मास्त्र को बनाने में अयान मुखर्जी को कई सालों का समय लगा गया. मिक्स रिव्यू मिलने के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब साबित हुई है. ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की है.
ब्रह्मास्त्र की टीम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana Ranaut) भड़की हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके ब्रह्मास्त्र की टीम पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं कंगना ने ये तक कह दिया है कि अयान मुखर्जी ने 600 करोड़ रुपये जला दिए हैं.
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्रह्मास्त्र के नेगेटिव रिव्यू शेयर करते हुए मेकर्स को झूठा बताया है. कंगना ने रिव्यू शेयर करते हुए लिखा- ऐसा तब होता है जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं. करण जौहर हर शो में लोगों को ये कहने के लिए मजबूर करते हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर बेस्ट एक्टर हैं और अयान मुखर्जी जीनियस हैं. धीरे-धीरे वो इस बात पर विश्वास भी करने लगे हैं.
इस फिल्म का 600 करोड़ का बजट और क्या बताता है, एक डायरेक्टर जिसने अपनी जिंदगी में कोई अच्छी फिल्म नहीं बनाई. इस फिल्म को फंड करने के लिए फॉक्स स्टूडियो को खुद को बेचना पड़ा. और कितने स्टूडियो इन फिल्मों की वजह से बंद होंगे.
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026