UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 75 सालों में देश ने एक लंबी यात्रा तय की है। आज हम सौभाग्यशाली हैं कि इस 75 सालों का आत्मावलोकन कर सकें। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और आजादी की लड़ाई के वीर सपूतों का नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश की आजादी को सुरक्षित रखने में अपनी कुर्बानी देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
सीएम योगी ने 11 से 17 अगस्त के बीच चलने वाले कार्यक्रम का जिक्र किया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सरकार के तीन मंत्रों का जिक्र किया। पांच साल में रोजगार का भी सीएम ने अपनी उपलब्धि गिनाई।
यूपी सरकार के तीन मंत्र बताए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार के तीन मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सेवा, सुरक्षा और सुशासन है। इस पर हम काम कर रहे हैं।
सेवा का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले पांच साल में हमने 43 लाख आवास, 1.50 करोड़ परिवार को मुफ्त बिजली कनेक्शन और कोरोना काल में 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न की सुविधा उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवर दिया गया है। प्रदेश के 1.70 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला कनेक्शन और शौचालय सुविधा भी दी गई है।
- Agra News: एबीसी सेंटर में पशुओं के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार पर पशु प्रेमियों ने उठाए गंभीर सवाल, नगर निगम पर SC के निर्देशों के उल्लंघन का आरोप - April 21, 2025
- आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर के बाद एक्टिवा में लगी आग, एक महिला की जलकर मौत दूसरी घायल - April 21, 2025
- Agra News: नगर निगम में धरने पर बैठे बसपा पार्षद, नगर आयुक्त पर लगाया मनमर्जी करने का आरोप - April 21, 2025