स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS और इसके प्रमुख मोहन भागवत ने अपने सोशल मीडिया डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) में तिरंगा लगाया है.
भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले अपील की थी कि लोग डीपी में तिरंगा लगाएं.
इसके बाद पीएम समेत कई मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, विपक्षी नेताओं और आम लोगों ने दो अगस्त से ही अपनी डीपी पर तिरंगे की फोटो लगानी शुरू कर दी थी.
हालाँकि, आरएसएस और संगठन प्रमुख मोहन भागवत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की तस्वीर नहीं बदली थी, जिसकी वजह से विपक्ष ने आरएसएस और बीजेपी को निशाने पर लिया था.
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने तंज़ कसते हुए कहा था कि जो लोग आज ‘हर घर तिरंगा’ का नारा लगा रहे हैं, वे उस ‘देशद्रोही संगठन’ से हैं जिन्होंने 52 सालों तक तिरंगा फहराने से इंकार किया.
संघ के सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी बदलने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, “सप्ताह भर से बने भारी दबाव के बाद आख़िरकार आरएसएस ने प्रोफ़ाइल पिक्चर में तिरंगा लगाया.”
आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए आरएसएस ने शनिवार सुबह एक वीडियो भी ट्वीट किया, जिसे मोहन भागवत की अलग-अलग मौकों पर तिरंगा फ़हराती तस्वीरों को मिलाकर बनाया गया है.
वहीं, मोहन भागवत के अकाउंट की तस्वीर में तिरंगा लगाया गया है लेकिन इससे अभी तक कोई ट्वीट नहीं किया गया है.
जहाँ सभी बीजेपी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में तिरंगे की तस्वीर लगाई है तो वहीं, कांग्रेस नेताओं ने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की तिरंगा हाथ में लिए फ़ोटो लगाई है.
- यूपी के अलीगढ़ में युवक ने की ममेरी बहन से किया निकाह, पहली बीबी को तीन तलाक़ देकर घर से निकाला, केस दर्ज - April 24, 2025
- See the World Clearly with Laser Refractive Surgery – A Guide to Life Beyond Glasses - April 24, 2025
- Vedanta to Train 80 More Budding Archers in Odisha’s Kalahandi, Olympian Rahul Banerjee to Mentor - April 24, 2025