जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों की ओर से रात भर चलाए गए अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. कश्मीर ज़ोन पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस के अनुसार तीनों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. तलाशी अभियान जारी है.
पुलिस के मुताबिक मारे गए तीनों आतंकवादी स्थानीय ही थे और ये लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. इनमें से एक की पहचान जुनैद शीरगोजरी के तौर पर हुई है. कश्मीर के आईजी विजय कुमार के अनुसार जुनैद शीरगोजरी पुलिस के जवान रियाज़ अहमद की हत्या में शामिल था. रियाज़ अहमद की इसी साल 13 मई को हत्या की गई थी.
मुठभेड़ में मारे गए अन्य दो आतंकवादी की पहचान फ़ाज़िल नज़ीर भट और इरफ़ान मलिक के तौर पर हुई है. दोनों पुलवामा ज़िले के ही रहने वाले थे. आईजी कश्मीर के अनुसार इनके पास से बरामद हथियारों में दो एके-47 राइफ़ल, एक पिस्तौल शामिल है.
-एजेंसियां
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025