दक्षिण पश्चिम चीन के गुइझोउ प्रांत में शनिवार को एक तेज़ रफ्तार बुलेट ट्रेन पटरी से उतर गई और इस हादसे में रेल चालक की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए.
आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने बताया कि ट्रेन गुआंगडोंग प्रांत की ओर जा रही थी, एक सुरंग के पास पटरियों पर मलबे गिरे थे जिसके कारण ट्रेन का बैलेंस बिगड़ गया और वह पटरी से उतर गई.
इस ट्रेन हादसे का वीडियो कई चीनी न्यूज़ चैनल पर दिखाया गया जिसमें ड्राइवर के डिब्बे को बुरी तरह क्षतिग्रस्त होते देखा जा सकता है हालांकि ट्रेन के बाकी डब्बों को ज़्यादा नुकसान नहीं पहुंचा.
इस पूरे हादसे में रेल कंडक्टर और सात यात्री घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीसीटीवी न्यूज़ चैनल पर दी गई जानकारी के मुताबिक़ ज़ख्मी लोग अब ख़तरे से बाहर हैं.
चीनी मीडिया में जो वीडियो फुटेज सामने आई है उसमें यात्रियों और बच्चों को दुर्घटना के बाद ट्रेन के डिब्बों में चिल्लाते और परेशान होते हुए दिखाया गया था.
इस वीडियो में एक व्यक्ति अंग्रेज़ी में- ‘ओ! माई गॉड’ चिल्लाता दिख रहा है.
-एजेंसियां
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025