प्रसिद्ध सितार वादक उस्ताद रईस खान की आज पुण्यतिथि है। 25 नवंबर 1939 को अविभाजित भारत के इंदौर में जन्मे रईस खान 1968 में पाकिस्तान जा बसे थे। पाकिस्तान में ही 6 मई 2017 को रईस खान का इंतकाल हो गया।
इंदौर से जुड़े मेवात घराने के तेरहवें उस्ताद रईस खान ने संगीत की शिक्षा अपने चाचा विलायत अली और पिता मोहम्मद खान से ली थी।
उनके नाना इनायत अली खान भी मशहूर सितार वादक थे।
रईस खान के परिवार में उनकी पत्नी बिलकिस खानुम (जानीमानी गायिका) और चार बेटे हैं।
इन गानों को किया कंपोज
उस्ताद रईस खान ने मशहूर गानों को कंपोज किया। इनमें ‘जब तेरा हुक्म मिला तर्क मोहब्बत कर दी’, ‘अब कई साल पूनम में’, ‘नींद आंखों से उड़ी’ और ‘मैं ख्याल हूं किसी और का’ समेत कई मशहूर गाने शामिल हैं।
रईस खान की प्रसिद्धि का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी मृत्यु पर भारत रत्न लता मंगेशकर ने भी शोक जताया था।♥
- UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: देर रात 6 पीसीएस अफसरों के तबादले, अनूप मिश्रा बने मथुरा मंदिर परिसर के प्रभारी - January 30, 2026
- अयोध्या के परमहंस आचार्य का नया दावा: बोले— पीएम मोदी पर ट्रंप ने कराया था वशीकरण, वैदिक पाठ से प्रभाव खत्म होने का दावा - January 30, 2026
- संविधान, संस्कार और स्वाभिमान का संगम: आर.डी. पब्लिक स्कूल आगरा में गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव - January 30, 2026