दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर Twitter में छंटनी हो सकती है। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद से ही कंपनी में बदलाव के बारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। द वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर के मुनाफे को सुधारने के लिए बैंकों के साथ विचार विमर्श किया है। इसमें कंपनी में छंटनी के बारे में भी चर्चा हुई।
उधर ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने ट्विटर के लिए फंड जुटाने वाली एक मीटिंग के दौरान नौकरियों में कटौती का आइडिया दिया था। मस्क चाहते हैं कि आने वाले दिनों में ट्विटर को फेसबुक की तरह पैसा कमाने वाली कंपनी बनाया जा सके। इसके लिए वह लगातार मंथन कर रहे हैं। ट्विटर और इसके सीईओ पराग अग्रवाल ने इन रिपोर्ट्स पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अग्रवाल ने हाल में कर्मचारियों से कहा था कि मस्क के साथ डील पूरी होने में छह महीने का समय लगेगा और इस दौरान किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला जाएगा।
पराग अग्रवाल ने क्या कहा
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क कंपनी के पॉलिसी डिपार्टमेंट में छंटनी कर सकते हैं। मस्क ने हाल में ट्विटर की पॉलिसी हेड विजया गाड्डे की आलोचना की थी। इस बीच अग्रवाल ने कहा कि मस्क को कंपनी को खरीदने की खबरों के बीच वह और उनकी टीम ट्विटर में बेहतर बदलाव के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, मैंने ट्विटर को बेहतर बनाने लिए यह काम अपने हाथ में लिया है। मुझे अपने लोगों पर गर्व है जो हंगामे के बीच लगातार अपना काम कर रहे हैं।
एक लीक्ड ऑडियो क्लिप में अग्रवाल ने कहा कि मस्क जल्दी ही कंपनी के कर्मचारियों की चिंताओं को दूर करेंगे। उन्होंने कहा, डील होने के बाद कई तरह के फैसले लिए जा सकते हैं। इस बारे में मस्क ही हमें ज्यादा जानकारी दे सकते हैं। हम जल्दी से जल्दी उनसे मिलने का रास्ता निकालेंगे। मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी जिसे कंपनी ने मान लिया। मस्क इसे प्राइवेट कंपनी बनाना चाहते हैं और साथ ही इसमें कई बदलाव भी करना चाहते हैं। इससे कर्मचारियों में घबराहट है और कई लोगों ने तो अपना रेज्यूमे अपडेट करना भी शुरू कर दिया है।
-एजेंसियां
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025