विश्व बैंक ने भारत की विकास दर के इस वित्त वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) में आठ प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष (2023-24) में 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है.
विश्व बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट साउथ एशिया इकॉनमिक फ़ोकस रिशेपिंग नॉर्म्स: ए न्यू वे फॉरवर्ड में लगाया है. ये रिपोर्ट बुधवार को जारी हुई है.
भारत के पिछले वित्त वर्ष में 8.3 प्रतिशत की दर से विकास करने का अनुमान लगाया गया था. इससे पहले कोविड-19 महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत विकास दर तक सिमट गई थी.
वहीं, दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए वृद्धि अनुमान से धीमी गति से होने की उम्मीद है. इसमें एक प्रतिशत की कमी आ सकती है. वृद्धि दर 2022 में 6.6 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
इसकी वजह है रूस और यूक्रेन युद्ध, जिसने दक्षिण एशियाई क्षेत्र में कारोबार और स्थिरता पर प्रभाव डाला है. इन इलाक़ों में वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हुई है और महंगाई भी बढ़ी है.
दक्षिण एशिया के लिए विश्व बैक के उपाध्यक्ष हर्टविग शेफर ने कहा, ‘‘इन चुनौतियों को देखते हुए सरकार को मौद्रिक और वित्तीय नीतियों की ध्यानपूर्वक योजना बनाने की ज़रूरत है ताकि बाहरी झटकों से बचा जा सके.’’
-एजेंसियां
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026