अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC की रविवार (आज) से शुरू होने वाली दो-दिवसीय बोर्ड बैठक में अध्यक्ष के नॉमिनेशन/रीनॉमिनेशन की प्रक्रिया के साथ-साथ पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा द्वारा पेश किए जाने वाले चार देशों के महत्वाकांक्षी टूर्नामेंट प्रस्ताव पर चर्चा होने की संभावना है। राजा ने आईसीसी के तत्वावधान में पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को शामिल करते हुए चार देशों के वार्षिक टी20 या एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए वाइट पेपर तैयार किया है।
रमीज राजा मानना है कि इससे आईसीसी को 75 करोड़ डॉलर (लगभग 57 अरब रुपये) का राजस्व मिल सकता है, जिसका बड़ा हिस्सा इन चारों देशों को दिया जा सकता है। भारत, पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एशिया कप और विश्व कप जैसे कई देशों वाले टूर्नामेंट में ही खेलता है। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या बीसीसीआई इसमें कोई दिलचस्पी दिखाएगा?
आईसीसी अपने सदस्यों को तीन देशों से अधिक का टूर्नामेंट आयोजित करने की अनुमति नहीं देता है और इस तरह के आयोजन से उसकी टी20, विश्व कप और एकदिवसीय विश्व कप जैसी प्रतियोगिताओं का महत्व कम होने की संभावना है।
इस बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर भी चर्चा हो सकती है। मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले फिर से नामांकन का मन बनाते हैं या नहीं, यह देखना होगा। अगर वह इसके लिए तैयार नहीं हुए तो इस पद के लिए दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। बीसीसीआई ने हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि उसके शीर्ष अधिकारियों में से कोई इस पद के लिए दावा पेश करेगा या नहीं।
-एजेंसियां
- आगरा में ‘माई भारत-माई वोट’ की गूंज: आरबीएस कॉलेज में डीएम ने दिलाई शपथ, नए मतदाताओं को मिले EPIC कार्ड - January 25, 2026
- आगरा में गूंजा सामाजिक न्याय का नारा: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर सपा ने निकाली विशाल वाहन रैली - January 25, 2026
- मेटा पर प्राइवेसी का ‘महा-संकट’: अमेरिका में व्हाट्सऐप के खिलाफ बड़ा मुकदमा, चैट्स स्टोर करने और पढ़ने के लगे आरोप - January 25, 2026