Agra, Uttar Pradesh, India. ताजमहल के शहर आगरा में आज फिर से शूटिंग के दौरान होगी वही लोकप्रिय आवाज लाइट.. साउंड.. कैमरा.. एक्शन.. गूंजी। मौका था धैवत प्रोडक्शन के तहत बन रही हिन्दी फिल्म ‘वीरू’ की शूटिंग का। पर्यटन गांव बरारा में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। इस गांव में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
धैवत प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर अंशुमान प्रताप सिंह ने बताया कि फिल्म ‘वीरू’ समाज को एक सार्थक संदेश देने वाला बड़ी फिल्म है। फिल्म में मुंबई के बड़े कलाकारों के साथ आगरा के स्थानीय कलाकारों को भी अवसर दिया गया है। आगरा के बाद जैसलमेर, नैनीताल और मुंबई में फिल्म की शूटिंग की जाएगी।

फिल्म के निर्देशक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि ‘वीरू’ जैसी फिल्म बनाना एक चुनौती के जैसा है। इस चुनौती को मेरे साथ आए अपने-अपने क्षेत्र के सिद्धहस्त 50 सहायकों ने शिद्दत के साथ स्वीकार किया है। आगरा से फिल्म का निर्माण शुरू हो गया है।
फिल्म निर्माता अंशुमान प्रताप सिंह ने बताया कि गांव बरारा में फिल्म का मुहूर्त शॉट धूमधाम के साथ हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बृज प्रांत के सद्भावना प्रमुख हरीशंकर शर्मा, सेवा भारती के सचिव संजय शर्मा, अपर संभागीय परिवहन अधिकारी (कानपुर) प्रेम सिंह ने संयुक्त रूप से क्लेप देकर मुहूर्त शॉट दिया। गांव बरारा में पहले भी वेब सीरीज की शूटिंग कर चुके हैं। बरारा में सफलता के साथ शूटिंग कर पाने का पूरा श्रेय प्रधान अजीत चाहर को है। फिल्म के मुहूर्त में श्री विवेक जैन, नीरज राघव, संजय दुबे, महावीर कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026