Agra, Uttar Pradesh, India. उप निदेशक उद्यान आगरा कौशल कुमार नीरज ने जिले के समस्त नागरिकों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि होली रंगों के साथ प्रेम और सद्भाव का त्योहार है। सभी नागरिक होली मिलजुलकर मनाएं। होली इस तरह से मनाएं कि मिसाल बन जाए। याद रखें कि होली प्रेम बढ़ाने के लिए है। किसी पर भी जबरन रंग न डालें। मस्ती करें लेकिन हुड़दंग नहीं।
श्री नीरज ने आलू उत्पाद किसान भाइयों को खासतौर पर बधाई प्रेषित की है। कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सतत रूप से काम कर रही है। इसके लिए किसान भाइयों को भी आगे आना होगा। आलू किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी है तो तत्काल उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने अपील की है कि उद्यानों को सुरक्षित रखें। उद्यान हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखते हैं।
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025
- कड़ाके की ठंड में इलाज की आस: एम्स के बाहर खुले आसमान तले मरीज़ और तीमारदार - December 31, 2025