Tahedil will be district in taj pradesh agra trending news
Agra, Uttar Pradesh, India. ताज प्रदेश निर्माण समिति की शिवराज प्रकाश इंटर कॉलेज शास्त्रीपुरम में हुई बैठक में तय किया गया प्रस्तावित आज प्रदेश में हर तहसील को जिला बनाया जाएगा। ब्लॉकों को तहसीलों का रूप दिया जाएगा । जिलों को कमिश्नरी में बदला जाएगा। इस प्रकार ताज प्रदेश में 8 कमिश्नरी और 36 जिले होंगे।
समिति के अध्यक्ष के पी सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जन जन को जोड़ने के लिए अभियान चलाने पर विचार किया गया। यह भी विचार किया गया कि जल्दी ही जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर मांग बुलंद की जाए।
संगठन को विस्तार देने के लिए भी कार्य किया जाएगा। बैठक में वक्ताओं का एक राय से कहना था कि ताज प्रदेश बनने पर सभी को तकरीबन 80 किलोमीटर के दायरे में देश की राजधानी की सभी सुविधाएं मिलेंगी और 20 किलोमीटर के दायरे में जिला मुख्यालय की। इससे न केवल आम जनता बल्कि सरकार के खर्चों में भी भारी कटौती आएगी । प्रशासन बहुत सुगम हो जाएगा।
बैठक में सचिव दिनेश कुमार वर्मा, संयोजक डॉ सुरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र सिंह के अलावा प्रबुद्ध वर्ग के अनेक लोगों ने भाग लिया। इनमें गौरी शंकर सिंह सिकरवार हिंदुस्तान कॉलेज के डायरेक्टर डॉ राजीव उपाध्याय अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर आरके भारती रामकुमार जूरेल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश चौहान सीएल वर्मा धीरेंद्र सिंह डॉक्टर ओम प्रकाश मनोज गुप्ता डॉ सुरेश चौधरी नत्येंद्र सिंह गफूर खान आजाद आदि ने विचार व्यक्त किए
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025