Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अवंतीबाई चौराहा (शास्त्रीपुरम चौराहा, सिकंदरा) को भाजपा के झंडों और स्टिकर से पाट दिया गया था। प्रगतिशील समाजदवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष आदित्य गौतम की पहल पर पुलिस ने इन झंडों और स्टिकर्स को हटाया। चुनाव को दौरान सार्वनिक स्थान पर झंडे-बैनर-पोस्टर नहीं लगाए जा सकते हैं।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी छात्र सभा आगरा के जिला अध्यक्ष पंडित आदित्य गौतम ने चुनाव अधिकारी को फोन पर इस बारे में अवगत कराया। इसके बाद मौके पर पुलिस आई। स्टिकर फाड़ दिए। झंडे पुलिस अपने वाहन में ले गई। श्री गौतम ने बताया कि भाजपा के लोग सत्ता की दुरुपयोग कर रहे हैं। जनता के बीच न जाकर चौराहों पर बैनर लगाकर गलत संदेश दे रहे हैं। भाजपा के उम्मीदवारों को जनता मोहल्लों में घुसने नहीं दे रही है, इसी कारण सार्वजनिक स्थानों पर झंडे लगाकर खीझ उतार रहे हैं।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026