मुंबई। देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में शामिल SBI Life Insurance ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त अवधि में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी का नया बिज़नेस प्रीमियम 31,326 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 26,256 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है। इस दौरान नियमित प्रीमियम में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
कंपनी के अनुसार, सुरक्षा से जुड़े नए बिज़नेस प्रीमियम में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 3,411 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं, व्यक्तिगत नए बिज़नेस प्रीमियम 22,545 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 14 प्रतिशत अधिक है।
मुनाफे और वित्तीय स्थिति में मजबूती
एसबीआई लाइफ का कर पश्चात लाभ (PAT) 1,666 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात 1.91 पर मजबूत बना हुआ है, जो नियामकीय आवश्यकता 1.50 से काफी ऊपर है।
एयूएम में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी
कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) 16 प्रतिशत बढ़कर 5.11 लाख करोड़ रुपये हो गई हैं। निवेश पोर्टफोलियो में 59:41 का डेट-इक्विटी मिश्रण है, जबकि डेट निवेश का लगभग 95 प्रतिशत हिस्सा एएए और सॉवरेन इंस्ट्रूमेंट्स में है।
बाज़ार में नेतृत्व बरकरार
एसबीआई लाइफ ने निजी जीवन बीमा क्षेत्र में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी है। व्यक्तिगत नए व्यवसाय प्रीमियम और रेटेड प्रीमियम में कंपनी की बाज़ार हिस्सेदारी क्रमशः 28.1 प्रतिशत और 25.6 प्रतिशत रही। इस अवधि में कंपनी का वार्षिक प्रीमियम समकक्ष (APE) 18,519 करोड़ रुपये रहा, जबकि नए व्यवसाय का मूल्य (VNB) 5,042 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
विस्तृत नेटवर्क का सहारा
कंपनी के पास देशभर में 1,176 कार्यालयों और 3.53 लाख से अधिक प्रशिक्षित बीमा पेशेवरों का नेटवर्क है।
बैंकएश्योरेंस, एजेंसी, कॉर्पोरेट एजेंट, ब्रोकर और डिजिटल चैनलों के जरिए एसबीआई लाइफ की मजबूत उपस्थिति बनी हुई है।
कुल मिलाकर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने प्रीमियम वृद्धि, मुनाफे और निवेश प्रबंधन के मोर्चे पर संतुलित और भरोसेमंद प्रदर्शन करते हुए अपनी मज़बूत वित्तीय स्थिति को और सुदृढ़ किया है।
- मुसलमानों को गाली देने से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा…बांदा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समाज को दी आत्मसुधार की नसीहत - January 31, 2026
- सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने पर बोले शरद पवार- यह पार्टी का अंदरूनी फैसला, हमें जानकारी नहीं थी - January 31, 2026
- स्वाद और परंपरा का संगम: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच से गोपाल स्नैक्स ने शुरू किया अपना सबसे बड़ा नेशनल कैंपेन - January 31, 2026