जनता के हित के लिए किसी को भी रोकना पड़ा, तो पीछे नहीं हटूंगा…अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरने पर बोले बृजभूषण राजपूत

REGIONAL

लखनऊ। महोबा जिले के दौरे पर पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को शुक्रवार को अप्रत्याशित विरोध का सामना करना पड़ा। यह विरोध किसी विपक्षी दल ने नहीं, बल्कि उनकी ही पार्टी के चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत और उनके समर्थकों ने किया। वजह बनी जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पानी न पहुंचना और पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की बदहाल हालत।

मंत्री का काफिला जैसे ही क्षेत्र में पहुंचा, विधायक अपने समर्थकों के साथ सामने आ गए और ग्रामीण समस्याओं को लेकर कड़ा ऐतराज जताया। मौके पर माहौल गर्म हो गया और कुछ देर के लिए हंगामे और नोकझोंक की स्थिति बन गई। विधायक ने आरोप लगाया कि योजना के नाम पर सड़कें खोद दी गईं, लेकिन न तो उनकी मरम्मत हुई और न ही लोगों के घरों तक नियमित पानी पहुंच पाया।

काफिला रोके जाने के बाद मंत्री और विधायक के बीच बातचीत हुई। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जहां-जहां शिकायतें हैं, वे खुद जाकर हालात देखेंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर 40 गांवों का नाम भी लिया गया तो वे सभी जगह जाने को तैयार हैं। मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि जांच के दौरान यदि किसी स्तर पर लापरवाही सामने आई तो संबंधित अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा। उन्होंने विधायक से साथ चलकर निरीक्षण करने का आग्रह भी किया।

मंत्री के रवाना होने के बाद विधायक बृजभूषण राजपूत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें पार्टी ने जनता की सेवा के लिए चुना है और जनता के हित में अगर सड़क पर उतरना पड़े या किसी को रोकना पड़े, तो वे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे और जल जीवन मिशन से जुड़े कार्य पिछले छह वर्षों से जिले में चल रहे हैं, लेकिन अब तक न तो सड़कें दुरुस्त हुई हैं और न ही पाइपलाइन से पानी सही तरीके से मिल पा रहा है।

विधायक ने कहा कि जगह-जगह पाइपलाइन में लीकेज है, पानी की टंकियां टपक रही हैं और सड़कों पर जलभराव बना हुआ है। इन्हीं समस्याओं को लेकर उन्होंने मंत्री के सामने अपनी बात रखी। उनका कहना है कि मंत्री ने 20 दिनों के भीतर सभी काम पूरे कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तय समय में सुधार नहीं हुआ तो वे चुप नहीं बैठेंगे, क्योंकि यह योजना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है और इसमें लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh