अयोध्या रेप केस: सपा नेता मोईद खान कोर्ट से ‘बाइज्जत बरी’, अखिलेश बोले- “भाजपा के पास घर जोड़ने वाला बुलडोजर है क्या?”

POLITICS

लखनऊ। अयोध्या के बहुचर्चित रेप केस में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान को अदालत से बड़ी राहत मिली है। अयोध्या की पॉक्सो कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद मोईद खान को सभी आरोपों से बाइज्जत बरी कर दिया। इस केस के दौरान प्रशासन की ओर से मोईद खान की बेकरी और दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर कार्रवाई की गई थी, जिसे लेकर उस समय खासा विवाद हुआ था।

अदालत के फैसले के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में बुलडोजर अब कानून का नहीं, बल्कि नकारात्मक और विध्वंसकारी सोच का प्रतीक बन गया है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि क्या भाजपा के पास ऐसा कोई बुलडोजर है, जो टूटे हुए घरों को दोबारा खड़ा कर सके और लोगों का मान-सम्मान वापस लौटा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग अपने ऊपर लगे मुकदमे तो हटवा सकते हैं, लेकिन अन्याय और पाप से वे नहीं बच सकते।

उन्होंने आगे कहा कि नाइंसाफी भाजपा सरकार की पहचान बन चुकी है। एकतरफा और पक्षपातपूर्ण रवैया अपने आप में एक बड़ा अपराध है। अखिलेश यादव के मुताबिक, जिस तरह भाजपा की राजनीति अन्याय पर टिकी है, उससे अब उसकी हार साफ दिखाई देने लगी है। उन्होंने दावा किया कि साजिश चाहे जितनी बड़ी हो, अंत में जीत सच्चाई की ही होती है।

Dr. Bhanu Pratap Singh