नई दिल्ली। कांग्रेस के भीतर चल रही कथित नाराज़गी और मतभेदों की चर्चाओं के बीच तिरुवनंतपुरम से सांसद “शशि थरूर” ने स्थिति साफ करते हुए संकेत दिया है कि पार्टी नेतृत्व के साथ संवाद सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ा है। गुरुवार को संसद भवन में कांग्रेस अध्यक्ष “मल्लिकार्जुन खड़गे” के कार्यालय में हुई बैठक के बाद थरूर ने कहा कि उनकी “राहुल गांधी” और खड़गे दोनों के साथ “बेहद रचनात्मक और सकारात्मक” बातचीत हुई।
थरूर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक है और सभी नेता एक ही दिशा में मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे हमेशा कांग्रेस के साथ खड़े रहे हैं और चुनावी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनका कहना था कि यह धारणा गलत है कि उन्होंने कभी पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया।
केरल बैठक में गैरहाज़िरी पर दी सफाई
पिछले सप्ताह केरल में हुई कांग्रेस की अहम बैठक में थरूर की गैरहाज़िरी के बाद पार्टी के भीतर मतभेदों की अटकलें तेज हो गई थीं। इस पर थरूर ने बताया कि उन्होंने पहले ही पार्टी नेतृत्व को सूचित कर दिया था कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। वे उस समय केरल लिटरेचर फेस्टिवल में अपनी नई पुस्तक पर चर्चा के लिए मौजूद थे।
सीएम चेहरे की अटकलों पर विराम
केरल में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जब उनसे मुख्यमंत्री पद के संभावित चेहरे के सवाल पर पूछा गया, तो थरूर ने साफ कहा कि उन्हें इस तरह की किसी दौड़ में शामिल होने में कोई रुचि नहीं है। उन्होंने दोहराया कि सांसद के रूप में अपनी भूमिका से वे संतुष्ट हैं और संसद में रहकर तिरुवनंतपुरम के लोगों की आवाज़ उठाना ही उनकी प्राथमिकता है। उनके अनुसार, इस बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।
‘थैंक्यू’ पोस्ट से दिए संकेत
बैठक के बाद थरूर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा कि दोनों नेताओं के साथ कई मुद्दों पर गर्मजोशी भरी और सकारात्मक चर्चा हुई और पार्टी देश की सेवा के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ रही है।
गौरतलब है कि 24 जनवरी को थरूर ने यह संकेत जरूर दिया था कि पार्टी के भीतर कुछ मुद्दे हैं, जिन पर वे नेतृत्व के साथ बात करना चाहते हैं। ताज़ा घटनाक्रम से संकेत मिल रहे हैं कि संवाद के जरिए उन सवालों को सुलझाने की दिशा में कदम बढ़ चुके हैं और फिलहाल कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान की चर्चाओं पर विराम लगता दिख रहा है।
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026