आगरा DM का एक्शन, तहसील सदर के सुनवाई केंद्रों का औचक निरीक्षण, लंबित नोटिसों के निस्तारण का अल्टीमेटम

स्थानीय समाचार

आगरा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान की जमीनी हकीकत परखने के लिए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बुधवार को तहसील सदर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने आगरा दक्षिण और आगरा कैंट विधानसभा क्षेत्रों के सुनवाई केंद्रों सहित जीआईसी (GIC) पचकुइयां का निरीक्षण कर चल रही मैपिंग प्रक्रिया की समीक्षा की।

मौके पर मतदाताओं से की वार्ता

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उन मतदाताओं से सीधे संवाद किया जिन्हें 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग पूर्ण न होने के कारण नोटिस जारी किए गए थे। उन्होंने नायब तहसीलदारों (AERO) को निर्देशित किया कि केंद्रों पर बैठने की उचित व्यवस्था और पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की जाए। साथ ही, केंद्रों के बाहर फ्लेक्सी बोर्ड लगाकर सूचना प्रसारित करने के निर्देश दिए।

​बीएलओ और सुपरवाइजरों को कड़े निर्देश

डीएम ने बीएलओ (BLO) और सुपरवाइजरों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि लंबित नोटिसों का शत-प्रतिशत निस्तारण समय सीमा के भीतर किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा, “लक्ष्य यह है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो।”

​मतदाताओं के लिए जरूरी सूचना

जिलाधिकारी ने अपील की है कि जिन मतदाताओं को नोटिस मिले हैं, वे तत्काल अपने नजदीकी सुनवाई केंद्र पर पहुंचें। मैपिंग के लिए मतदाता निम्नलिखित में से कोई भी एक पहचान पत्र साथ ले जा सकते हैं:

  1. आधार कार्ड
  2. ​वोटर आईडी कार्ड
  3. ​पैन कार्ड
  4. ​ड्राइविंग लाइसेंस

इन दस्तावेजों के साथ सुनवाई केंद्र पर पहुंचने से नोटिस का तत्काल निस्तारण हो जाएगा, जिससे आगामी निर्वाचनों में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh