आगरा। अवधपुरी स्थित श्री पदमप्रभु जिनालय में आगामी 1 फरवरी को प्रस्तावित भव्य वेदी शिलान्यास समारोह को सफल और यादगार बनाने के लिए नवकार युवा मंच की एक अहम बैठक मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और मंच की जिम्मेदारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान कार्यक्रम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी व्यवस्था पर मंथन हुआ। खास तौर पर युवाओं को धार्मिक आयोजनों से जोड़ने, अनुशासन बनाए रखने और सेवा-भाव के साथ कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने पर जोर दिया गया। मंच के सदस्यों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वेदी शिलान्यास समारोह को समाज के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन बनाया जाएगा।
इसी अवसर पर 1 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम की आधिकारिक पत्रिका का भी विधिवत विमोचन किया गया। पत्रिका में समारोह की पूरी रूपरेखा, धार्मिक महत्व, समय-सारिणी और आयोजन से जुड़ी जरूरी जानकारियां शामिल की गई हैं। पत्रिका विमोचन के दौरान समाजजनों में उत्साह नजर आया और आयोजन को लेकर सकारात्मक माहौल बना।
नवकार युवा मंच के पदाधिकारियों ने समाज के सभी लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाएं। वहीं, बैठक में मौजूद युवाओं ने आयोजन की जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और सक्रियता से निभाने का भरोसा दिलाया।
बैठक में इंद्रप्रकाश जैन, विवेक जैन, संजय जैन, जितेंद्र जैन, अतुल जैन, धवल जैन, आकाश जैन, पीयूष जैन, विपिन जैन, तरूण जैन सहित नवकार युवा मंच के बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटने का संकल्प दोहराया।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026