अखिलेश यादव का पलटवार— कालनेमि ही इनका काल बनकर आएगा, SIR और उपचुनाव धांधली पर भाजपा को घेरा

POLITICS

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा और सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मतदाता सूची (SIR), चुनाव प्रक्रिया और प्रशासनिक निष्पक्षता को लेकर कई सवाल उठाए। अखिलेश ने वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि सूची में ऐसे नाम सामने आ रहे हैं, जो गंभीर लापरवाही की ओर इशारा करते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने वोटर लिस्ट का काम “आउटसोर्स” कर दिया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जारी की गई वोटर लिस्ट में “भगवानदास के घर में मोहम्मद अफजल” जैसे नाम दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट “सेकुलर” हो रही है और ऐसा लगता है कि भाजपा ने जानबूझकर मजाक किया है।

SIR को लेकर सवाल, समय बढ़ाने पर भी निशाना

अखिलेश यादव ने कहा कि SIR में बार-बार समय बढ़ाया गया, जिससे साफ है कि सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी। उन्होंने सवाल उठाया कि SIR को लेकर भ्रम क्यों फैलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची को आधार से जोड़ा जाए, ताकि पारदर्शिता बढ़े।

उन्होंने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जाति आधारित जनगणना की बात तो की जा रही है, लेकिन सभी जातियों की गणना सही तरीके से नहीं हो रही।

उपचुनाव में बूथ लूट का आरोप

अखिलेश यादव ने दावा किया कि 2022 के उपचुनाव में कई जगह “पूरा-पूरा बूथ लूटा गया”। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने कपड़े बदलकर वोट डाले। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिशें पहले भी हुई हैं और अब SIR के जरिए भी नई साजिश की आशंका है।

चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल

SIR को लेकर चुनाव आयोग की ओर से नोटिस दिए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जिन लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं, उसकी जानकारी राजनीतिक दलों को क्यों नहीं दी जा रही। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग सरकार के साथ मिला हुआ है और अधिकारी मिलकर गड़बड़ी कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि पहले कहा गया था कि मैपिंग के दौरान मतदाताओं को नोटिस नहीं दिया जाएगा, लेकिन अब बड़ी संख्या में लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक ही नाम से दो-दो वोट बन रहे हैं, जो गंभीर समस्या है।

गाय और डायल-100 पर सरकार को घेरा

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा गायें हैं और उनके यहां घर की पहली रोटी गाय को जाती है। उन्होंने दावा किया कि कन्नौज में पहला काऊ मिल्क प्लांट लगाया गया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने उसे बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर गाय का दूध लेकर जनता में वितरित किया जाएगा। उन्होंने डायल-100 व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।

कालनेमि बयान पर जवाब

सीएम योगी के कालनेमि वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि कालनेमि की बात करने वालों को बताना चाहिए कि कलयुग का कालनेमि कौन है। उन्होंने कहा कि “कालनेमि ही इनका काल बनकर आएगा।”

KGMU विवाद पर टिप्पणी

केजीएमयू से मजार हटाने से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को केजीएमयू भी हटवा देना चाहिए, क्योंकि इसे क्रिश्चियन ने बनाया था।

Dr. Bhanu Pratap Singh