आगरा। आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार एक बार फिर हादसे का कारण बन गई। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 29.500 के पास एक कार अनियंत्रित होकर एमबीसीबी (मीडियन बैरियर) को तोड़ते हुए पलट गई। हादसे में कार सवार एक युवक घायल हो गया, जबकि चालक सुरक्षित बच गया। दुर्घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
तेज रफ्तार में बिगड़ा संतुलन, बैरियर से टकराकर पलटी कार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार काफी तेज गति में थी। अचानक संतुलन बिगड़ने पर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार सीधे मीडियन बैरियर से जा टकराई। टक्कर के बाद कार पलटते हुए सड़क पर क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के अगले हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा.
रेस्क्यू टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेसवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। घायल युवक को कार से बाहर निकालकर तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज कराया गया। वहीं चालक को प्राथमिक जांच के बाद सुरक्षित बताया गया।
वाहन हटवाकर यातायात कराया गया सामान्य
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाकर एक्सप्रेसवे पर यातायात व्यवस्था को सामान्य कराया। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और वाहन का अनियंत्रित होना माना जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
- संतों में छिड़ा वाकयुद्ध: रामभद्राचार्य बोले– अविमुक्तेश्वरानंद के साथ अन्याय नहीं हुआ, उन्होंने खुद नियम तोड़े - January 21, 2026
- प्रयागराज विवाद पर बोले द्वारका पीठाधीश्वर: गंगा स्नान से रोकना गौहत्या के समान पाप…सत्ता का अहंकार न करे प्रशासन - January 21, 2026
- CJM साहब को वापस लाओ…संभल में सीजेएम के तबादले पर वकीलों का भारी हंगामा, कोर्ट के बाहर नारेबाजी - January 21, 2026