उत्तर प्रदेश के रायबरेली ज़िले में देसी शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई है. यह घटना राबरेली के पहाड़पुर की है.
मंगलवार शाम को स्थानीय निवासी रामधीन ने अपने बच्चे के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए दावत रखी थी, जिसमें लोगों को शराब भी पेश की गई थी.
शराब पीने के बाद कई लोगों की हालत बिगड़ने लगी और मंगलवार रात को ही चार लोगों की मौत हो गयी.
आईजी लक्ष्मी सिंह ने छह लोगों के मरने की पुष्टि की और कहा, “कुछ लोगों को एहतियातन उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों की टीम रात से ही गाँव में मौजूद है और वो एक एक करके इसका सत्यापन कर रही है.”
शराब एक लोकल सरकारी ठेके से ही ख़रीदी गई थी और उसके ठेकेदार और सेल्समैन के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है.
इस बारे में और जानकारी देते हुए लक्ष्मी सिंह ने बताया, “एक कंपनी द्वारा बनाई गयी बोतलें वहाँ से बरामद हुई हैं. उनको फॉरेंसिक जाँच के लिए भी भेजा गया है. दबिश के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. कुछ चीज़ें मिली हैं, उनका हम सीज़र करवा रहे हैं लेकिन जिस ब्रांड की बोतलें हादसे की जगह मिली हैं वो ठेकेदार के यहाँ से नहीं मिलीं. ठेकेदार के घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ भी की जा रही है. अभी शुरुआती तौर पर इसमें कुछ कहा नहीं जा सकता है, जब तक फ़ॉरेंसिक परीक्षण की रिपोर्ट न आ जाए.”
अब तक 20 लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टरों के पास भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक़ इन सबकी हालत स्थिर है.
-एजेंसियां
- Agra News: उटंगन और खारी नदियों के हेड जल शून्य,जल संचय संरचनाये निष्प्रयोज्य – सिविल सोसाइटी की सर्वेक्षण रिपोर्ट - March 5, 2025
- Agra News: श्रीबालाजी धाम आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव का आयोजन, निकाली गयी दिव्य कलश यात्रा - March 5, 2025
- Agra News: श्रीबालाजी धाम आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव का आयोजन, निकाली गयी दिव्य कलश यात्रा - March 5, 2025