अगर यूक्रेन पर हमला हुआ तो अमेरिका पुतिन पर लगा सकता है व्यक्तिगत प्रतिबंध

INTERNATIONAL


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो अमेरिका रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर व्यक्तिगत प्रतिबंध लगाने पर विचार करेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो दुनिया के लिए इसके गंभीर परिणाम होंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब तमाम पश्चिमी देश लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो उसे इसके गंभीर परिमाम भुगतने होंगे.
वहीं रूस ने बार-बार कहा है कि यूक्रेन पर हमला करने की उसकी कोई योजना नहीं है. रूस ने यूक्रेन मामले को लेकर अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देशों पर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया है.
हालांकि यूक्रेन से लगी रूस की सीमा पर क़रीब एक लाख रूसी सैनिक तैनात हैं.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति बाइडन से सवाल किया गया कि क्या वह रूस के राष्ट्रपति पर व्यक्तिगत प्रतिबंध लगा सकते है?
इसके जवाब में बाइडन ने ‘हां’ में उत्तर देते हुए कहा कि अगर वह आक्रमण करते हैं तो वे ऐसा करने पर विचार कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन पर हमला होता है तो इसका परिणाम पूरी दुनिया पर होगा और यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे भयावह आक्रमण होगा.
हालांकि यूक्रेन में अमेरिकी सैनिकों को भेजने की योजना पर जो बाइडन ने कहा कि फ़िलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh