Agra News: न्यू आगरा थाने से चंद कदमों पर चल रहे स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, चार युवतियां हिरासत में

Crime

आगरा। थाना न्यू आगरा से महज सौ–डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने गुरुवार देर रात छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान चार युवतियों को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि स्पा सेंटर की आड़ में यहां अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।

एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि भगवान टॉकीज चौराहे की सर्विस रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा की बिल्डिंग के ऊपरी तल पर ब्लॉसम थाई स्पा एंड सैलून नाम से संचालित सेंटर के संबंध में एक एनजीओ के माध्यम से देह व्यापार की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और न्यू आगरा पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान चार युवतियों को हिरासत में लिया गया, जबकि मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।

एसीपी ने बताया कि इस मामले में थाना न्यू आगरा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हिरासत में ली गई युवतियों और अन्य आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़ी संख्या में स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। आरोप है कि इनमें से कई सेंटर नियमों और मानकों की अनदेखी करते हुए खुलेआम देह व्यापार करा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई के चलते ऐसे अवैध सेंटरों को बढ़ावा मिल रहा है।

नियमानुसार स्पा सेंटर या पंचकर्म केंद्र संचालन के लिए यूनानी चिकित्सा अधिकारी से लाइसेंस लेना अनिवार्य है, जबकि अधिकांश संचालक केवल जीएसटी पंजीकरण दिखाकर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना भी जरूरी होता है, जिसकी अनदेखी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध स्पा सेंटरों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh