आगरा। लोकसभा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के किरावली में सांसद खेल स्पर्धा 2025 का शुभारंभ 20 दिसंबर से किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर किरावली तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने की।
बैठक में तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग, युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न खेलों, प्रतियोगिताओं की रूपरेखा, प्रतिभागियों की सहभागिता, खेल स्थलों की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और आयोजन की सफलता के लिए आवश्यक संसाधनों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि 20 दिसंबर को किरावली स्थित मोनी बाबा मिनी स्टेडियम से ‘नमो दौड़’ के साथ खेल स्पर्धा का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर विशेष रूप से महिलाओं की दौड़ आयोजित की जाएगी, जिससे महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहन मिल सके। महिला वर्ग की विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शुभारंभ के अवसर पर किरावली नगर में भव्य मार्च पास्ट निकाला जाएगा तथा खेल स्पर्धा को उत्सव का स्वरूप देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। सांसद ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता आयोजित करना नहीं है, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच देना, युवाओं में खेल भावना विकसित करना और महिलाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ना है।
सांसद चाहर ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन को पूरी पारदर्शिता, सुव्यवस्था और सुरक्षा के साथ संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास करते हैं, जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
बैठक में उपजिलाधिकारी नीलम, एसीपी रामप्रवेश गुप्ता, युवा जिला कल्याण अधिकारी बिजेंद्र कुमार, डीआईओएस चंद्रशेखर, गुडडू चाहर, चेयरमैन इस्लाम, चेयरमैन महेंद्र सिंह, शूरवीर चाहर, अभिजीत इंदोलिया, सतेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष पिंकी सरपंच, सचिन सहित तहसील प्रशासन के अधिकारी, शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रशासनिक स्तर पर आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही खेल प्रतियोगिताओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
- सीमा पर ‘ड्रोन’ वाली साजिश: सांबा, राजौरी और पुंछ में देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन, सेना की फायरिंग के बाद वापस भागे - January 12, 2026
- नववर्ष पर ‘संवाद’ से संगठन को नई धार: भारतीय जाटव समाज ने गिनाईं उपलब्धियां, भविष्य का रोडमैप तय - January 12, 2026
- यूपी में मकर संक्रांति अवकाश पर संशय खत्म, 14 नहीं, अब 15 जनवरी को रहेगी सरकारी छुट्टी - January 12, 2026