आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र के लीला गार्डन के बाहर गुरुवार रात एक शादी समारोह उस समय अराजकता में बदल गया जब कार की हल्की टक्कर को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। मामूली विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
चश्मदीदों के मुताबिक बहस बढ़ते ही दोनों ओर से लोग भिड़ गए। इसी दौरान एक युवक ने जेब से रिवॉल्वर निकालकर हवा में लहराई। हथियार दिखते ही भीड़ में डर फैल गया और कई लोग जल्दी-जल्दी दूर हटने लगे।
महिलाओं ने समझाने की कोशिश की
हाथापाई के बीच कई महिलाओं ने बीच में आकर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन झगड़ा बढ़ता ही गया। स्थिति बिगड़ने पर कई लोग समारोह स्थल से बाहर निकलकर सुरक्षित जगह की ओर चले गए।
वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। इसमें मारपीट और युवक द्वारा रिवॉल्वर दिखाने की घटना साफ दिखाई देती है। पुलिस ने वीडियो को आधार बनाकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित लोगों की पहचान की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोग बोले, सुरक्षा कड़ी की जाए
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि समारोह स्थलों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जानी चाहिए। उन्होंने हथियार लेकर घूमने वालों पर सख्त निगरानी की मांग भी की है।
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025